कंधार (ईएमएस)। दक्षिण हेलमंद प्रांत में शनिवार को एक सैन्य अड्डे पर तालिबान के हमले में 10 अफगान सैनिक मारे गए। 215 माइवांड सेना कोर के प्रवक्ता नवाब जादरान ने कहा कि अशांत सांगिन जिले में तालिबान ने सैन्य अड्डे तक एक सुरंग खोदकर उस विस्फोट कर उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि हमले के वक्त अड्डे पर 18 सैनिक मौजूद थे। चार सैनिक घायल हो गए और चार सैनिकों ने तालिबान हमलावरों को खदेड़ दिया। प्रांत के प्रवक्ता उमर जवाक ने हमले की पुष्टि की और कहा कि अड्डे के अंदर शक्तिशाली विस्फोट में सैनिक मारे गए।
आशीष/28 दिसंबर 2019
अफगानिस्तान में तालिबानी हमले से 10 सैनिकों की मौत