लखनऊ में प्रियंका से अभद्रता पर पति वाड्रा बोले- जरूरतमंदों के साथ आना अपराध नहीं

नई दिल्ली (ईएमएस)। यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ की गई अभद्रता को लेकर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका आपने जो किया वह सही था और जरूरतमंद लोगों के साथ दुःख में होना कोई अपराध नहीं है।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका से जिस तरह महिला पुलिस से बदसलूकी की उससे मैं बेहद परेशान हूं। एक ने उनका गला दबाया तो दूसरी ने उनको धक्का दिया और वह नीचे गिर गई। हालांकि वह दृढ़ थी और उसने पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए दोपहिया वाहन पर यात्रा की। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका मुझे आप पर गर्व है कि जिन लोगों को आपकी जरूरत है आप उन लोगों तक पहुंची। आपने जो किया वह सही था और जरूरतमंद लोगों के साथ या दुःख में होना कोई अपराध नहीं है।