(आईजोल) मिजोरम के 117 लोगों में दिखे कोरोना वायरस जैसे लक्षण 


आईजोल (ईएमएस)। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में रविवार को कोरोनावायरस जैसे लक्षणों वाले कुल 117 लोगों को घर में ही पृथक रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख निदेशक एफ लल्लिंलिह्रा ने कहा हालांकि, मिजोरम ने अभी तक कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। एहतियाती उपाय के रूप में 117 लोगों को घर पर ही रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि भले ही कोई सकारात्मक मामला सामने नहीं आया हो। लेकिन, हमें सतर्क रहना होगा। ललियांहलीरा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को राज्य में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए। वहीं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। 
राज्य सरकार ने पड़ोसी देशों के लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए म्यांमार और बांग्लादेश के साथ राज्य की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के करीब 107 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले दोनों लोगों की आयु 60 वर्ष से अधिक थी। 
अनिरुद्ध, ईएमएस, 15 मार्च 2020