बीजिंग (ईएमएस)। पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस के खौफ के बीच राहत की खबर आई है। खबर हैं कि कोरोनो वायरस की दवा मिल गई। दवा से 4 दिन में रोगी ठीक हो रहे हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि जापानी फ्लू की दवा कोरोनो वायरस के शुरुआती दौर में इलाज करने में कारगर साबित हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने 340 रोगियों पर एंटीवायरल ड्रग फेविपिरवीर का परीक्षण कर पाया कि यह दवा रिकवरी समय को कम करती है और रोगियों की फेफड़ों की स्थिति में तेजी से सुधार करती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि संक्रमित मरीजों को वुहान और शेनझेन में दवा दी गई थी, और चार दिनों के बाद इनका वायरस टेस्ट नकारात्मक आया। शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि जो दवा दी गई थी उससे रोगियों के फेफड़ों की स्थिति में जिन रोगियों को दवा नहीं दी गई थी की तुलना लगभग 91 प्रतिशत सुधार हुआ। दवा, जिसे ब्रांड नाम एविगन के तहत भी बेचा जाता है, को 2014 में फुजीफिल्म टोयामा केमिकल द्वारा विकसित किया गया था।
आशीष/19 मार्च 2020
(बीजिंग) मिल गई कोरोनो वायरस की दवा, 4 दिन में ठीक हो रहे मरीज