(लागोस) नाइजीरिया के अशांत उत्तरी इलाके में जिहादी हमला, आधा दर्जन सैनिक मारे गए 


लागोस (ईएमएस)। नाइजीरिया में सरकार विरोधी संगठन हमले में आधा दर्जन सैमिकों के मारे जाने की खबर है। अशांत उत्तरपूर्वी इलाके में जिहादियों द्वारा घात लगाकर किए गए इस हमले में सात नाइजीरियाई सैनिक मारे गए। सेना के सूत्रों ने बताया कि हमलावरों ने मयंती गांव के पास रविवार को सेना के काफिले पर गोलीबारी की। एक अधिकारी ने कहा, ‘बोको हराम आतंकवादियों द्वारा किए हमले में हमारे छह सैनिक मारे गए।’ एक अन्य सूत्र ने भी मारे गए सैनिकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि बांकी शहर के पास सेना के काफिले पर गोलीबारी की गई और रॉकेट से हथगोले भी दागे गए। 
विपिन/ ईएमएस/ 16 मार्च 2020