(मास्को) रूस ने विकसित किया कोरोना का टीका, पहले जानवरों पर होगा परीक्षण

मॉस्को (ईएमएस)। रूसी वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक टीके का विकास किया है। वैज्ञानिकों ने कहा कि 
जून तक प्रभावी प्रारूप पेश किया जा सकता है। एक सरकारी बायोटेक संस्थान के प्रयोगशाला प्रमुख ने बताया कि पहले इस टीके का पशुओं पर परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही इसका प्रयोग मानव पर किया जाएगा।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रूस में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 93 मामले सामने आए हैं। इबोला वायरस के लिए टीकों पर पहले काम कर चुके साइबेरिया स्थित वेक्टर इंस्टिट्यूट के इलनाज इमातदीनोव ने वेस्ती नोवोसीबिर्स्क से कहा, प्रारूप तैयार कर लिए गए हैं। हमने इसके प्रभाव व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जानवरों पर प्रयोगशाला में परीक्षण शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा जून में बेहतर नतीजे प्रदर्शित करने वाले एक या दो प्रारूप पेश करेंगे। रूस ने एहतियाती उपाय के तौर पर बुधवार से विदेशी नागरिकों के लिए सभी सीमाएं बंद करने की घोषणा की है। 
अनिरुद्ध, ईएमएस, 18 मार्च 2020