वॉशिंगटन (ईएमएस)। दुनिया के शीर्ष धनपतियों में शुमार माइक्रासॉफ्ट के को-फाउंडर और दूसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने एक सुपरयॉट खरीदा है जो कि पूरी तरह से लिक्विड हाइड्रोजन से चलता है। लिक्विड हाइड्रोजन ईंधन की वजह से धुंए की जगह इससे सिर्फ पानी निकलेगा। इस सुपरयॉट की कीमत 4600 करोड़ रुपये है। गेट्स छुट्टियां मनाने के लिए हमेशा सुपरयॉट का प्रयोग करते रहे हैं लेकिन उनके पास अभी तक अपना खुद का वेसेल नहीं था। वे छुट्टियां बिताने के लिए यॉट को किराए पर लेते रहे हैं। उनका यॉट खरीदने का प्लान पिछले साल दिसंबर में मोनाको यॉट शो में सामने आया था। हालांकि, यह अपने तरह का पहला यॉट है जो कि लिक्विड हाइड्रोजन से चलता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह लक्जरी लाइनर 370 फीट लंबा है और इसमें 14 गेस्ट के साथ 31 क्रू मेंबर के लिए जगह है। साथ ही जिम, योगा स्टूडियो, ब्यूटी रूम, मैसेज पार्लर और पीछे के साइड में कैस्केडिंग पूल है। हाइड्रोजन फ्यूल बैटरी को और मोटर के लिए बिजली पैदा करता है जिससे यह यॉट चलता है। दुनिया में तमाम सेलिब्रिटीज़ और बिजनेसमैन निजी सुपरयॉट रखते हैं। कुछ दिन पहले भारतीय बिजनेसमैन विजय माल्या का भी यॉट काफी चर्चा में रहा था।
विपिन/ ईएमएस/ 14 मार्च 2020
(वॉशिंगटन) बिल गेट्स ने खरीदा हाइड्रोजन चलित सुपरयॉट, कीमत 4600 करोड़ रुपये